VARANASI प्रधान संघ ने CDO को सौपा 9 सूत्रीय माँग पत्र
प्रधान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर दिया है ज्ञापन वाराणसी विषय मनरेगा में श्रमिकों का पैसा व पक्के काम का पैसा समय से न आने के संदर्भ में |
प्रधान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर दिया है ज्ञापन वाराणसी
विषय मनरेगा में श्रमिकों का पैसा व पक्के काम का पैसा समय से न आने के संदर्भ में |
वाराणसी जिले की आठो ब्लॉक के समस्त प्रधान काफी परेशान है मनरेगा जैसे योजना मैं श्रमिक काम किए हैं वह पक्का काम गांव सभा में हुआ है उसका कइ महीने से पेमेंट नहीं आ रहा है जिससे प्रधान के घर पर श्रमिक आकर सुबह शाम धरना दे रहे हैं पक्के काम के हुए मटेरियल का पैसा दुकानदारों को न मिलने से उनके द्वारा प्रधान को अनाप-शनाप बोला जा रहा है कृपया भुगतान समय से कराने का कष्ट करें |
2--- 5 वर्ष से ज्यादा एक ही ब्लॉक पर एक ही गांव सभा में जो सचिव तैनात है उनको दूसरे ब्लॉक ट्रांसफर करने का कृपा करें
3-- 5 वर्ष से ज्यादा एक ही ब्लॉक पर सफाई कर्मी को एक दूसरे ब्लॉक पर ट्रांसफर करने का कृपा करें |
4-- मनरेगा कार्य करने में गांव सभा में काफी कठिनाई होती है लेखपाल को कई बार बुलाने के बाद भी चक रोड पोखरी पोखरा का आकर सीमांकन नहीं करते हैं कृपया आदेशित करने का कृपा करें लेखपाल पर डे गांव सभा में ग्राम पंचायत पर आकर बैठे जिससे सीमांकन कराकर श्रमिकों को रोजगार दिया जा सके |
5-- आप द्वारा पक्का काम पर रोक लगाया गया है उसको तत्काल हटाने का कष्ट करें जिस गांव सभा में कच्चे काम का रेशियो पूर्ण है वह अपना पक्का काम करा सकें |
6-- कोटेदार ग्राम प्रधान से स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर पर प्रमाणित करवाने का आदेश पारित करें |
7--- यदि 5 /5/ 2022 तक जिले के समस्त प्रधानों का पक्के काम का भुगतान व श्रमिकों का लेबर पेमेंट का भुगतान नहीं होगा तो अनिश्चित काल के लिए प्रदर्शन करेंगे जिले में धरना प्रदर्शन किया जाएगा मनरेगा के कार्य को जिले में बहिष्कार किया जाएगा ||
8-- मुख्य विकास अधिकारी पूर्व की भाती महीने में एक बार प्रधान जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें समस्याओं को सुनें |
9-- मुख्य विकास अधिकारी 6 महीने पर जिले के समस्त प्रधानों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को सुनकर निदान करने का कृपा करें |
अतः महोदय से निवेदन है कि मनरेगा के कच्चे पक्के काम का भुगतान तत्काल कराने का कष्ट करें | जिले में उपस्थित प्रधान संगठन के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह जिला महामंत्री मधुबन यादव जब वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष बेचू चौहान जिला सचिव केशव प्रसाद पटेल ब जिला उपाध्यक्ष चंदगी यादव ब्लॉक अध्यक्ष नितिन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष राम मूरत यादव ब्लॉक अध्यक्ष लालमन यादव ब्लॉक अध्यक्ष स्वेता राय ब्लॉक अध्यक्ष राजू तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल चौबे ओम प्रकाश वर्मा रामाश्रय मौर्या रविंद्र कुमार गगन सिंह सोनू सिंह गुंजन सिंह गणेश पटेल ओम प्रकाश यादव संजय यादव संरक्षक घनश्याम यादव हरि कुंवर सिंह संतोष यादव प्रकाश यादव कृष्ण कुमार गुप्ता बिहारी प्रधान साथी भाग लेंगे
राकेश कुमार सिंह जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन वाराणसी
What's Your Reaction?






